
हरिद्वार(आरएनएस)। थाना बहादराबाद क्षेत्र में 85 वर्षीय रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर के साथ विश्वासघात कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि सेवा और देखभाल के नाम पर घर में रहने आए युवकों ने उनका भरोसा जीतकर उनके घर से जेवर, नकदी और दस्तावेज चोरी कर लिए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उनके बैंक खाते से लाखों रुपये निकाल लिए और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। एसओ अंकुर शर्मा के मुताबिक आरोग्यम सिटी, बहादराबाद निवासी प्रेम प्रकाश मल्होत्रा (85 वर्ष) पुत्र राममूर्ति मल्होत्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं। अगस्त 2022 में उनके पुत्र सुनील मलहोत्रा का देहांत देहरादून में हो गया था। बेटे की मृत्यु के बाद वह अपनी पत्नी के साथ आरोग्यम सिटी स्थित फ्लैट में रह रहे थे। इसी बीच उनके पुत्र के कार्यालय में कार्यरत कुलदीप पुत्र बलदेव राज निवासी हिमाचल प्रदेश उनसे मिलने आया। उसने कहा कि वह उनकी सेवा करना चाहता है। आरोप है कि कुलदीप अपने साथी गौरव पुत्र जगतराम निवासी हिमाचल को साथ लेकर आया और दोनों उनके घर में रहने लगे। कुछ समय तक दोनों ने सेवा-सहायता का दिखावा किया, लेकिन इसी दौरान घर से धीरे-धीरे जेवर और नकदी गायब होने लगे। 2024 में उनकी पत्नी का निधन हो गया, जिसके बाद वह पूरी तरह अकेले हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी दौरान कुलदीप, गौरव, अजय चौहान और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने उनके आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और साइन की हुई चेकबुक चोरी कर ली। आरोपियों ने उनके खाते से लाखों रुपए निकाल लिए। बताया कि जब उन्होंने इन लोगों से दस्तावेज और पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। हाल ही में 14 अक्तूबर को भी उनके खाते से दो लाख रुपए बिना जानकारी के निकाल लिए गए। पुलिस ने आरोपी कुलदीप, गौरव, अजय चौहान और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बुधवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 





