एम्स में फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ी

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में ब्लैक एवं एस्परजिलस फंगस से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब ब्लैक एवं एस्परजिलस फंगस से पीडित मरीजों की संख्या 191 पहुंच गई है। खास बात यह है कि स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने का आंकडा भी दो दर्जन से अधिक पहुंच गया है। बीते रोज बायोप्सी रिपोर्ट में दस मरीजों में एस्परजिलस फंगस की पुष्टि हुई थी। मंगलवार को दो और मरीज भी इससे ग्रसित पाये गये हैं। अब एस्परजिलस से ग्रसित मरीजों का आंकडा 12 पहुंच गया है। ब्लैक फंगस से पीडित मरीजों की संख्या 179 तक पहुंच गई है। इनमें से 24 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किये गये हैं। कोविड 19 से रिकवर हुए लोगों में ही दोनों फंगस देखे जा रहे हैं। एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि फिलहाल जांच में ब्लैक एवं एस्परजिलस से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हांलाकि इलाज के बाद स्वस्थ होने वालों का आंकडा भी लगातार बढ़ रहा है। उधर, हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में ब्लैक फंगस के कुल 32 केस आ चुके हैं। इसमें से अभी तक उपचार के बाद डिस्चार्ज होने वाले रोगियों की संख्या 9 हो गई है। जबकि 7 की उपचार के दौरान मृत्यु हुई। यह जानकारी हिमालयन हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ. संजॉय दास ने दी।