एम्स ऋषिकेश में भर्तियों पर कांग्रेस ने फिर उठाए सवाल

देहरादून(आरएनएस)। कांग्रेस ने एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग स्टॉफ भर्तियों पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के मुताबिक एम्स में नर्सिंग स्टॉफ की भर्ती के लिए गुजरात की एक ब्लैक लिस्ट कंपनी का चयन किया गया। बुधवार को कांग्रेस भवन में आयेाजित पत्रकार वार्ता में करन माहरा ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में राजस्थान के छह सौ से अधिक युवाओं को नियुक्ति दी गई, जिसमें एक ही परिवार के छह सदस्य शामिल हैं। उक्त भर्ती की जिम्मेदारी गुजरात की एक कंपनी को दी गई, उक्त कंपनी गुजरात सहित कई राज्यों में ब्लैक लिस्ट हो चुकी है। माहरा ने कहा कि इस प्रकरण में उत्तराखंड के नेताओं की भूमिका भी संदिग्ध है, राज्य के नेताओं ने इन भर्तियों में उत्तराखंड के युवाओं के हितों के खिलाफ काम किया। बिना पंजीकरण दूसरे राज्य के युवाओं को यहां नौकरी दी गई। माहरा ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में तताम खरीद फरोख्त की पहले ही सीबीआई जांच चल रही है, इसलिए नियुक्ति प्रक्रिया को भी इसमें शामिल कर जांच का दायरा बढ़ाया जाए। माहरा ने देहरादून में दिन दहाड़े हुए लूट को लेकर भी सवाल उठाया कि एक तरफ सरकार इन्वेस्टर समिट करवा रही है, दूसरी तरफ कानून व्यवस्था दिनों दिन खराब हो रही है, ऐसे कोई निवेशक उत्तराखंड क्यूं आएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष मथुरा दत्ता जोशी, कोषाध्यक्ष पीके अग्रवाल, महामंत्री नवीन जोशी उपस्थित हुए।


Exit mobile version