14/09/2022
विस अध्यक्ष खंडूड़ी ने की हंस फाउंडेशन की संस्थापक मंगला माता एवं भोले महाराज से मुलाकात

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने बुधवार को हंस फाउंडेशन की संस्थापक मंगला माता एवं भोले महाराज से मुलाकात की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों में हंस फाउंडेशन के माध्यम से सहयोग के लिए मंगला माता से आग्रह किया। मंगला माता ने भी कोटद्वार के विकास में अपना पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विकास कराए जाने पर सहमति बनी। मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार नगर की महत्ता एवं भव्यता को बनाये रखने हेतु नगर के प्रमुख स्थलों पर विभिन्न मूर्तियां स्थापित करने में सहयोग मांगा।