एड्स नियंत्रण संविदा कर्मचारियों ने दी 28 अगस्त से कार्य बहिष्कार की चेतावनी
नई टिहरी। मानदेय विसंगतियों को लेकर एड्स नियंत्रण संविदा कर्मी आगामी 28 अगस्त से विरोध प्रदर्शन करेंगे। राज्य एड्स नियंत्रण समिति के महामंत्री प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि कर्मचारियों का वेतन पुनः निरीक्षण सही ढंग से नहीं किए जाने पर प्रदेश व अन्य राज्यों में कार्यरत कर्मचारियों के साथ देशव्यापी हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि नाको कर्मचारी, जो प्रत्येक राज्यों में सेवा दे रहे हैं उन लोगों की वेतन निर्धारण पर अनदेखी कर उनके वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। देश के प्रत्येक राज्य के संगठनों की ओर से इस संबंध में नाको को कई बार अवगत कराए जाने के बाद भी इसकी अनदेखी की गई है। इसी क्रम में मंगलवार(आज) संगठनों का प्रतिनिधिमंडल नेशनल ऐड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (नाको) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से वार्ता के लिए जाएगा। जहां सहमति न बनने पर पूरे देश में 28 अगस्त से कार्य बहिष्कार के साथ दिल्ली में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान एचआईवी व एड्स से संबंधित समस्त सेवाएं बंद रखी जाएगी।