अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत

ऋषिकेश। रायवाला रेलवे स्टेशन के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रायवाला थाना पुलिस के अनुसार रेलवे स्टेशन के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन ने एक महिला को टक्कर मार दी। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में महिला को एंबुलेंस से राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने
शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन पुजारी ने बताया कि महिला की पहचान कमला देवी (67) पत्नी स्व. जीत सिंह, निवासी रायवाला के रूप में हुई है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। फिलहाल परिजनों की ओर से कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है।