अज्ञात वाहन ने राहगीरों को मारी टक्कर, तीन घायल
चम्पावत(आरएनएस)। टनकपुर में एक अज्ञात मैक्स वाहन ने राहगीरों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक युवक को उपजिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम टनकपुर एफसीआई मार्ग के समीप एक अज्ञात मैक्स वाहन ने सड़क किनारे खड़े तीन राहगीरों को टक्कर मार दी। हादसे में वार्ड संख्या तीन, अंबेडकर नगर निवासी 22 वर्षीय अरविंद शर्मा पुत्र महेंद्र पाल शर्मा, आमबाग निवासी 28 वर्षीय सागर विश्वकर्मा पुत्र भीमराम और पूरनपुर, यूपी निवासी 32 वर्षीय संदीप पुत्र जगदीश सिंह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ. उमर ने बताया कि अरविंद शर्मा के पैर में गंभीर अधिक चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि दो अन्य घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।