अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)। शुक्रवार की देर रात पुलिस को सुचना मिली कि पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुद्वारा के पास हादसे के बाद घायलावस्था में युवक पड़ा है। पुलिस उसे अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की शिनाख्त मिथुन (33) वर्ष पुत्र मोतीलाल निवासी भुड़िया कॉलोनी, बहेड़ी, बरेली के रूप में हुई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुद्वारा के पास अज्ञात वाहन ने एक सवार युवक को टक्कर मार दी है। बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंचे एसएसआई हरविंदर कुमार व एसआई महेश चंद्र ने घायल युवक को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मिथुन के पिता मोतीलाल ने बताया कि मिथुन हल्द्वानी में काम करता था। शुक्रवार की रात में वह हल्द्वानी से चोरगलिया होते हुए अपने घर लौट रहा था। रात में पुलिस से हादसे की जानकारी मिली। शनिवार को पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। मिथुन के दो मासूम बच्चे हैं। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। एसएसआई हरविंदर कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


Exit mobile version