गेहूं के खेत में लगी आग, ट्रैक्टर से खेत जोतकर बुझाई आग

काशीपुर। 11 हजार वोल्ट की लाइन के नीचे खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। गांव में मौजूद युवकों ने तुरंत ट्रैक्टर निकाल खेत को जोतकर किसी तरह आग पर काबू पाया। इससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। अग्निकांड में करीब डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्राम कुंआखेड़ा में रविवार की दोपहर अचानक हरदीप सिंह के गेहूं के खेत में आग लग गई। हरदीप घटना के समय कुंडेश्वरी रोड स्थित अपनी पेस्टीसाइड की दुकान में थे। आग लगी देख गांव में अफरा-तफरी मच गई और गांव के ही मक्खन सिंह, मंजीत सिंह, सुरजीत सिंह आदि युवक दो ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंच गये और किसी तरह ट्रैक्टरों से खेत जोतकर आग पर काबू पाया। इससे आसपास के खेतों में आग नही पहुंच पाई और बढ़ा नुकसान होने से बच गया। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों के ऊपर 11 हजार वोल्ट की लाइन जा रही है जो काफी नीचे है। कई बार विभागीय अधिकारियों को बताया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।
चिंगारी से ट्रॉली में भरा गन्ना सुलगा: नादेही चीनी मिल में चेन पर खड़ी गन्ना ट्रॉली में वेल्डिंग की चिंगारी गिरने से आग सुलगने लगी। किसान ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर को वहां से निकाल कर सुरक्षा ऑफिस के पास लाकर सुरक्षाकर्मियों मदद से सुलग रही आग को बुझाया।