अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

हरिद्वार। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर रविवार को रसियाबड़ चौराहे के पास अपराह्न 3 बजे किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से मृतक युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त फजिल अहमद पुत्र मकसूद अली, निवासी शेरकोट बिजनौर के रूप में हुई। थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया की बाइक सवार युवक की किसी अज्ञात वाहन से टकराने या अन्य वाहन के नीचे आने से मौत हुई है। बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया गया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version