अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर जान दी

रुद्रपुर(आरएनएस)।  थाना क्षेत्र के गांव पिपलिया नंबर एक में युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पिपलिया नंबर एक निवासी राजू मंडल के पुत्र सागर मंडल (28) ने सोमवार रात करीब 11 बजे अज्ञात कारणों के चलते कमरे में पंखे से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि गांव में दुर्गा पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। युवक के माता पिता ने सोचा कि उनका पुत्र दुर्गा पूजा कार्यक्रम में गया है। जब काफी देर हो गई तो उन्होंने अपने घर की तीसरी मंजिल पर देखा तो उनके पुत्र सागर ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक अपने पीछे पत्नी मनीषा, एक बेटी रूही, बेटा जुआंश को रोता बिलखता छोड़ गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों का सौंप दिया है। दोपहर बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।