अग्निकांड पीड़ितों के लिए विधायक ने की 12 लाख की घोषणा

उत्तरकाशी(आरएनएस)।   मोरी ब्लॉक के सावणी गांव में गत रविवार रात को हुए अगनिकांड की घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल सावणी गांव पहुंचे। जहां उन्होंने बेघर हुए 25 परिवारों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस मौके पर विधायक प्रभावित परिवारों की मदद के लिए 12 लाख दिए जाने की बात कही। मंगलवार को पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सावाणी गांव पहुंच कर प्रभावित किताब सिंह, रणदेव, तेगी राम, लायवर सिंह, सेन सिंह प्रदीप, मेम्बर सिंह, प्रमोद आदि से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावितों का हालचाल जाना और आग से प्रति परिवार को हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान प्रभावितों ने अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा और उनसे मदद की गुहार लगाई। जिस पर विधायक ने पीडि़तों को हर संभव मदद करने के साथ ही प्रभावित परिवारों के पुर्नवास हेतु विधायक निधि से 12 लाख रुपये देने की घोषणा की।

शेयर करें..