अगली बार से नहीं लड़ूंगा चुनाव : हुकुम

हल्द्वानी। हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेसी दावेदार हुकुम सिंह कुंवर ने ऐलान किया है कि ये उनका आखिरी चुनाव होगा। बयान जारी कर हुकुम ने कहा कि इस बार जो भी स्थिति रहे, आगे से वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। दावेदारी भी नहीं करेंगे। कुंवर ने कहा कि एक ही व्यक्ति बार-बार चुनाव लड़े यह उचित नहीं है। पार्टी में समय-समय पर अलग-अलग लोगों को मौका मिलना चाहिए। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। उन्होंने पहला विधानसभा चुनाव 1989 में हल्द्वानी विधानसभा से लड़ा था। तब से आज तक वे चुनाव लड़ने की कतार में खड़े हैं। हमेशा ईमानदारी से समाज व राजनीति में काम किया है। पार्टी ईमानदारी से सर्वे कराए और अच्छे ईमानदार लोगों को टिकट दे। ये भी स्पष्ट किया कि यदि वे विधायक बनते हैं तो वेतन भत्ते आदि भी जन सेवा में खर्च करेंगे।