अगले हफ्ते शुरू होगा पुलभट्टा का फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी निजात

रुद्रपुर। पुलभट्टा में बन रहा फ्लाईओवर अगले हफ्ते वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। जिससे लोगों को पुलभट्टा में लगने वाले जाम के निजाम मिलेगी। एनएच – 74 पर पुलभट्टा थाने के निकट रेलवे क्रॉसिंग है। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर सितारगंज की दिशा में जाने वाले वाहनों को अक्सर जाम की स्थिति से गुजरना पड़ता था। जाम के कारण वाहनों की लाइन पुलभट्टा थाने के सामने बरेली रोड तक पहुंच जाती थी। जिससे बरेली एवं सितारगंज रोड पर घंटों जाम लगा रहता था। इस कारण लोगों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता था। पिछले कुछ सालों से एनएचएआई के द्वारा रेलवे लाइन के ऊपर फ्लाई ओवर बनाने का कार्य जारी था। जिसे शीघ्र पूरा करने के लिए स्थानीय लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। फ्लाईओवर की एक लेन का कार्य कुछ दिन पूर्व पूरा कर लिया गया था। एनएचएआई के परियोजना निदेशक योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि अगले हफ्ते में फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। जिसके बाद फ्लाईओवर को वाहनों के खोल दिया जाएगा। फ्लाई ओवर पर यातायात शुरू होने पर लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।