अगस्त्यमुनि में मंदाकिनी शरदोत्सव 23 दिसम्बर से

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  अगस्त्यमुनि में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पर लगने वाला पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला 23 दिसम्बर से अगस्त्य खेल मैदान में आयोजित होगा। नगर पंचायत सभागार में हुई मेला समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में जानकारी देते हुए मेला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षबर्धन बेंजवाल ने बताया कि नवम्बर में केदारनाथ उपचुनाव की आचार संहिता के कारण मेला समय पर नहीं हो पाया था। उस समय मेला समिति ने मेले को दिसम्बर में आयोजित करने का निर्णय लिया था। अब प्रशासन से वार्ता कर 23 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक मेला आयोजित करने पर सहमति बनी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अत्यधिक ठण्ड होने के कारण मेले में सभी कार्यक्रम दिन में ही संपन्न किए जाएंगे। मेला समिति के महासचिव पृथ्वीपाल रावत ने कहा कि मेले में स्थानीय कलाकारों को भी भरपूर मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही राज्यस्तर पर नामचीन कलाकारों के भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेला कमेटी के संयोजक विक्रम नेगी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालयों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। खेल मैदान में स्टेडियम निमार्ण कार्य के चलते जगह की कमी होने से इस वर्ष खेल प्रतियोगितायें आयोजित नहीं हो पाएंगी। शीघ्र ही मेले की विस्तृत रूपरेखा बनाई जाएगी। व्यापार संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी ने मेले में स्थानीय व्यापारियों को निःशुल्क या न्यूनतम किराये पर दुकान उपलब्ध कराने की माग रखी। मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों को मेले के सफल आयोजन के लिए तन मन से कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर मेला समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनन्द जमलोकी, राजेन्द्र भण्डारी, महेन्द्र रावत, सावन नेगी, विनीता रौतेला आदि मौजूद थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version