अफसरों ने वोट डालकर बूथों का लिया जायजा

पौड़ी(आरएनएस)। जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने भी मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाते हुए सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आशीष चौहान व सीडीओ अपूर्वा पांडे ने पूल्ड हाउस स्थित गढ़वाल पब्लिक स्कूल में मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन के विभिन्न कंट्रोल रूमों के साथ ही शहर से सटे हुए कई बूथों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदाताओं से जानकारी भी ली। वहीं, एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुये मतदान केन्द्र के अंदर महिला व पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगाने व बूथ के अंदर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल फोन, कैमरा व ऐसा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिससे मतदान में व्यवधान उत्पन्न हो नहीं ले जाने के निर्देश दिए गए। सीओ सदर अनुज कुमार ने भी पौड़ी विधान सभा क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया।