अफीम और चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
नई टिहरी(आरएनएस)। कैंपटी थाना पुलिस ने गुरुवार को नैनबाग के पास नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए वाहनों की गहन चेकिंग के दौरान स्कूटी के साथ हिमाचल निवासी दो आरोपियों को 450 ग्राम अफीम और 250 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस की मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशन में सीएम के नशामुक्त उत्तराखंड अभियान तहत नियमित कार्रवाई की जा रही हैं। जिसके तहत थाना कैंपटी के तहत थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में एसआई नीलम, प्रमोद सिंह रावत, अकबर अली, मोहन सिंह और राजेंद्र नेगी ने नैनबाग के निकट यमुनोत्री राजमार्ग पर एक हिमाचल नंबर की स्कूटी पर सवार 25 वर्षीय पारस पुत्र गुरुवचन सिंह, निवासी ग्राम सुभखेड़ा पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश को 450 ग्राम अफीम और 26 वर्षीय अनमोल पुत्र स्व. देवेन्द्र कुमार, निवासी बद्रीपुर पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश को 250 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मामल दर्ज कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।