एडवेंचर फाउण्डेशन कोर्स के प्रशिक्षणार्थी रवाना

अल्मोड़ा। जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि पर्यटन विभाग जनपद अल्मोड़ा द्वारा साहसिक पर्यटन योजनान्तर्गत जनपद अल्मोड़ा में साहसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं। जिसके अन्तर्गत एक 10 दिवसीय एडवेंचर फाउण्डेशन कोर्स का प्रारम्भ किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यकम हेतु निविदा के माध्यम से चयनित फर्म द्वारा जनपद अल्मोडा के शीतलाखेत क्षेत्र में जनपद अल्मोड़ा के कुल 30 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यकम में प्रतिभाग कर रहे कुल 30 प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान स्वीप के अन्तर्गत आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरुकता का प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा। सभी प्रतिभागियों के दल को जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी द्वारा प्रशिक्षण हेतु रवाना किया गया।