
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला योजना, राज्य योजना, केंद्र प्रायोजित योजनाओं एवं बाह्य सहायता प्राप्त योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला सभागार में आयोजित की गई। शुक्रवार को आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की विस्तार से जानकारी लेते हुए अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचे। कार्यों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में विकास कार्यों की प्रगति, लंबित परियोजनाओं की स्थिति तथा भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।