अधेड़ की मौत के मामले में कार चालक पर केस

रुद्रपुर(आरएनएस)।  सड़क हादसे में कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई थी। दामाद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब्दुल्ला नगर गदरपुर निवासी दलीप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 अप्रैल की शाम उसके ससुर ग्राम बिंदुखेड़ा निवासी मगत सिंह बाइक से भूरारानी में भूसे का पता करने आए थे। शाम को घर वापस जाते समय एक कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। चालक कार छोड़कर फरार हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की मदद से उनके ससुर को जिला अस्पताल ले गई, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी लेने पर पता चला कि कार चालक का नाम भूरारानी निवासी मुकेश कुमार है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।