जनपद पुलिस ने 170 व्यक्तियों के विरुद्ध मास्क न पहनने/लोग न्यूसैन्श पैदा करने एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर की कार्यवाही, शराब पीकर वाहन चलाने पर एक पर कार्यवाही वाहन सीज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा बिना मास्क बाजार में घूमकर अन्य लोगों में संक्रमण फैलाने वालों/लोक न्यूसैंन्श पैदा करने वालों एवं यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा दिनांक 17.07.2020 को *कुल 170 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही* करते हुए कुल 68750 रुपये का संयोजन जमा करवाया गया है।
*मास्क न पहनने पर 93 व्यक्तियों के विरुद्ध* धारा-91 क (1) महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 9300 रुपये का संयोजन किया गया है।
*लोक न्यूसैन्श पैदा करने पर 13 व्यक्तियों के विरुद्ध* उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत कार्यवाही कर 4750 रुपये का संयोजन जमा करवाया गया।
*यातायात नियमों का पालन न करने पर 64 वाहन चालकों के विरुद्ध* मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 54600 रु संयोजन जमा करवाया गया इसके अतिरिक्त कोतवाली रानीखेत द्वारा चालक गिरीश चन्द्र आर्या पुत्र नन्द राम उर्फ नरी राम निवासी कपीना रानीखेत द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर वाहन संख्या यूके-01बी-1410 मो0सा0 को सीज किया गया है।