27/07/2020
कोरोना संक्रमण से बचने हेतु निर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले 113 व्यक्तियों के विरूद्व तथा लोक न्यूसैन्श पैदा करने पर 13 व्यक्तियों के विरूद्व की जनपद पुलिस ने कार्यवाही


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के दृष्टिगत भारत सरकार/ राज्य सरकार के नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश पर जनपद अल्मोड़ा पुलिस द्वारा दिनाॅक- 26.07.2020 को धारा-19 क(1) महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही निम्नवत् कार्यवाही की गयी है।
● बिना मास्क के बाजार में घूमने पर- 45 व्यक्तियों के विरूद्व।
● सोशल डिस्टैंसिंग का पालन न करने पर- 65 व्यक्तियों के विरूद्व।
● सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर- 03 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही कर 11300 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया। इसी क्रम में सार्वजनिक स्थान पर लोक न्यूसैन्श पैदा करने वाले 13 व्यक्तियों के विरूद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 81 के अन्तर्गत कार्यवाही कुल- 3500 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया।

