एसीएस ने रेस्क्यू आपरेशन की जानकारी ली

देहरादून। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शुक्रवार को सिलक्यारा टनल रेस्क्यू आपरेशन की समीक्षा की। राज्य आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक में रतूड़ी ने कहा कि रेस्क्यू आपरेशन में शामिल टीमों का हर संभव सहयोग किया जाए। दोपहर कंट्रोल रूम में आईं रतूड़ी ने अब तक के आपेशन की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि टनल में लगातार काम जारी है। बाएं और दाएं दोनों तरफ शीर्ष से 10 मीटर ऊपर टनल बन गई है। सुरंग के साथ चिमनी का निर्माण शुरू हो गया है। भीतर फंसे मजदूरों के पास पानी, भोजन, आक्सीजन की सप्लाई लगातार की जा रही है। श्रमिक सुरक्षित हैं। आज सुबह 9.30 बजे तक 22 मीटर पाइप को टनल में बिछा दिया गया था।
रतूड़ी ने कहा कि सीएम पुष्कर धामी रेस्क्यू आपरेशन का लगातार अपडेट ले रहे हैं। गढ़वाल कमिश्नर और आईजी निरंतर सीएम को जानकारी दे रहे हैं। केंद्र सरकार के स्तर से भी रेस्क्यू ऑपरेशन की निरन्तर निगरानी की जा रही है।


Exit mobile version