असुरक्षित पुलों का जीर्णोद्वार प्राथमिकता पर किया जाए :  अपर मुख्य सचिव

देहरादून(आरएनएस)। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने प्रदेश में असुरक्षित पुलों का तत्काल जीर्णोद्वार करने और सड़कों पर क्रेश बैरियर का निर्माण भी तय डेडलाइन के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को सचिवालय में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक लेते हुए,यह निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश के पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ा जाए। अधिकारियों ने बताया कि सभी जिलों में हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में 94 असुरक्षित पुल चिह्नित किए गए हैं, जिनमें से 34 पुलों का जीर्णाद्धार कर दिया गया है, शेष पर काम किया जा रहा है।
इसी तरह 15 झूला पुलों का इस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। लोनिवि अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष सभी चिन्हित स्थानों पर क्रेश बैरियर लगा दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फर्नीचर के बीते वित्तीय वर्ष में सरकारी स्कूलों में 12 मेगावाट के सोलर प्लांट स्थापित हो चुके हैं, इस वर्ष 2074 स्कूलों में 15.5 मेगावाट के सोलर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में ई-आफिस से काम काज में तेजी लाई जाए।
बैठक में भू-अभिलेख व अन्य शासकीय अभिलेखों का डिजिटाईजेशन कार्य दो वर्ष की अवधि में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 13 इम्प्लाइमेंट केन्द्रों को स्वरोजगार केंद्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है। पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष 250 पंचायत भवनों के निर्माण का लक्ष्य रखा है। इस अवसर पर सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय, विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव सी रविशंकर, रंजना राजगुरू उपस्थित हुए।


Exit mobile version