अचानक से गिरी फार्मा कंपनी की दीवार, बड़ा हादसा होने से टला

विकासनगर। औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई स्थित एक कंपनी की दीवार गुरुवार सुबह अचानक भरभरा कर गिर गयी। गनीमत रही के दीवार के समीप अन्य फार्मा कंपनियों को आवागमन करने वाले रास्ते से श्रमिक इस दौरान आवागमन नहीं कर रहे थे। यही नहीं कंपनी की गैलरी में भी कोई मौजूद नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन कंपनी का जनरेटर व लाइनें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। इससे कंपनी को करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। गुरुवार सुबह औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई स्थित फार्मास्यूटिकल्स में एक दवा कंपनी की नाले के ऊपर से गुजर रही दीवार अचानक भरभराकर गिर गयी। कंपनी की दीवार जहां गिरी वहां से अन्य कंपनियों को जाने वाला रास्ता है। जहां से श्रमिक अन्य कंपनियों को आवागमन करते हैं। इसके अलावा कंपनी की गैलरी में भी इस दौरान कर्मचारी आते जाते हैं। लेकिन जब कंपनी की दीवार गिरी तब वहां दोनों ही जगह कोई भी श्रमिक या अन्य लोग मौजूद नहीं थे। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन कंपनी का जनरेटर, वाइलर व किलर की लाइन पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी। कंपनी के एचआर हेड सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जब दीवार टूटी तब वहां से कोई आवागमन नहीं कर रहा था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन कंपनी को एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो गया है।


Exit mobile version