दुकान खोलने से मना करने पर मारपीट

देहरादून। होली के दिन दोपहर में दुकान खोलने से मना करने पर आरोपियों ने महिला के बेटे और बेटी के साथ मारपीट की। पुलिस ने 7 आरोपियों को नामजद करते हुए 20 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर कैलश चंद्र भट्ट के मुताबिक राजकुमारी पत्नी स्व. जगदीश निवासी चंदर नगर ने शिकायत कर बताया कि होली के दिन दोपहर 3 बजे वाल्मिकि बस्ती निवासी 15-20 लड़के उनके खोके पर आये और दुकान खोलने को कहने लगे। उनकी बेटी के मना किया तो वंश, मोनू, विनोद, वासु, मानव, सौरभ (घुंगा) व वासु का फूफा ने बेटी के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। महिला का बेटा और ननद बाहर आये तो उस पर भी हमला किया। पुलिस ने वंश, मोनू, विनोद, वासु, मानव, सौरभ उर्फ चूंगा, वासु का फूफा व 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version