नाबालिग के अपहरण व दुराचार का आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण ने सहसपुर थाना में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बहन को देहरादून निवासी एक युवक बहला फुसला कर भगा ले गया। आरोपी ने उसकी नाबालिग बहन के साथ दुराचार किया। कहा कि आरोपी ने उसकी बहन को किसी को यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रविवार देर रात उसे गिरफ्तार किया है। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। ग्रामीण की तहरीर पर सहसपुर थाना पुलिस ने आरोपी आकाश पुत्र हरीश कश्यप निवासी नयागांव पंजाब नेशनल बैंक वाली गली थाना पटेलनगर देहरादून के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, दुराचार व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया। एसआई नरेंद्र गहलावत के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी को रविवार रात जंगलात रोड से गिरफ्तार किया। एसआई नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी सभावाला किशन देवरानी, महिला एसआई बबीता रावत, कांस्टेबल कैलाश डोभाल व नवबहार शामिल रहे।