अभाविप ने किया मास्क और सेनेटाइजर का वितरण

हरिद्वार। पथरी के पंजनहेड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया। इस दौरान तरुण चौहान पूर्व संयोजक गढ़वाल मंडल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तराखंड ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के सहयोग से हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क व सेनेटाइजर वितरित किये। रविवार को गांव नूरपुर पंजनहेड़ी, अजीतपुर, मिस्सरपुर, भगवतीपुरम कॉलोनी में ग्रामीणों को घर घर जाकर सेनेटायजर और परिवार के प्रत्येक सदस्यों को मास्क वितरण तथा सभी का ऑक्सीमीटर के माध्यम से शरीर में आक्सीजन लेबल जांच किया गया। तरुण चौहान ने कहा कि देश करोना नामक महामारी के विरुद्ध एक बड़ी लड़ाई लड़ रहा हैं। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जी जान लगाकर देश और समाज सेवा में निरंतर जुटे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री राहुल सारस्वत ने कहा करोना महामारी का संक्रमण काल एक युद्ध के समान है। जिसमें जनता के सहयोग के बिना विजय प्राप्त करना असंभव है। जनता को चाहिये वह सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करे। बिना कारण घर से ना निकले और सोशल डिस्टेंस रखे। साथ ही मास्क का प्रयोग करे। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत मंत्री काजल थापा, अतुल चौहान, जिला संयोजक राहुल चौधरी, सौरभ चौहान, पंकज चौहान, दीपा चौहान, ईशा बदलवाल आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।