अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने बदरीनाथ में की पूजा

चमोली। हिंदी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने बदरीनाथ धाम पहुंच कर भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया ने शनिवार को अपनी नातिन के साथ बदरीनाथ धाम के दर्शन कर पूजा- अर्चना की। दर्शन के उपरांत उन्होंने बीकेटीसी के कार्यालय में समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट कर भगवान बदरी विशाल के महात्म्य की पूरी जानकारी दी । मंदिर समिति के अजेंद्र अजय ने उन्हें बदरीनाथ केदारनाथ सहित चारों धामों की सम्पूर्ण जानकारी दी। अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने डिम्पल कपाड़िया को भगवान बदरी विशाल का प्रसाद और अंग वस्त्र भेंट किया। भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर डिम्पल कपाड़िया भाव विभोर हो गयीं। उन्होंने आम श्रद्धालु की तरह लाइन में लगकर भगवान के दर्शन किये। वे सिर पर हैट पहने थीं। इसलिए लोग उन्हें पहचान न सके। पर स्थानीय लोगों को डिम्पल कपाड़िया की आस्था के धाम में सरलता , सादगी और भक्ति बहुत प्रभावित कर गयी । इस अवसर पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..