अभद्रता किए जाने पर विवि शिक्षकों में रोष

श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में गुरुवार को मतगणना संपन्न होने के दौरान कुछ छात्रों द्वारा मतगणना में लगे शिक्षकों के साथ अभद्रता किए जाने पर विवि शिक्षकों में रोष है। शिक्षकों ने कहा कि छात्रों के इस तरह के व्यवहार से वह आहत हैं। उन्होंने अभद्रता करने वाले छात्रों की घोर निंदा करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शुक्रवार को छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह के बाद चुनाव समिति एवं मुख्य चुनाव अधिकारी की एक संयुक्त बैठक आहुत की गई। बैठक में कहा गया कि चुनाव संपन्न होने के दौरान मतगणना के बीच में चुनाव समिति के सदस्यों के साथ कुछ छात्रों द्वारा अभद्रता, धमकी एवं गाली-गलौज की गई। जिसकी चुनाव समिति के सदस्यों द्वारा घोर निंदा की गई। यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में यदि विवि प्राध्यापकों के साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति होती है तो ऐसे कथित छात्रों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. आरसी डिमरी, डा.प्रशांत कंडारी, डा.प्रशांत थपलियाल, डा.अनुजा रावत, प्रो. एमएम सेमवाल, प्रो. एमएस नेगी, डा. विजयकांत पुरोहित, डा. दीपक भंडारी, प्रो. आरएस पांडेय, डा. आशुतोष गुप्ता, प्रो. एमके सिंह आदि मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!