
लोन मोरेटोरियम पर केंद्र की ओर से बड़ी राहत
नईदिल्ली(आरएनएस)। कोरोना महामारी के दौरान अगर आपने लोन मोरेटोरियम का लाफ लिया है तो यह खबर आपके काम की है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि शैक्षिक, आवास, उपभोक्ता, ऑटो, क्रेडिट कार्ड बकाया, पेशेवर और उपभोग ऋण पर लागू चक्रवृद्धि ब्याज को माफ किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल सरकारी हलफनामे के मुताबिक सरकार 6 महीने के लोन मोरेटोरियम समय में दो करोड़ रुपये तक के लोन के ब्याज पर ब्याज की छूट देगी। इसका मतलब बैंक लोन मोरेटोरियम पर लगने वाले चार्ज की वसूली नहीं करेंगे। केंद्र सरकार ने हलफनामे में कहा कि कोरोना महामारी की स्थिति में ब्याज की छूट का भार वहन सरकार करे, केवल यही समाधान है।
दरअसल, कोरोना संकट की वजह से बहुत से लोग लोन की ईएमआई चुकाने की स्थिति में थे। इसे देखते हुए आरबीआई के आदेश पर बैंकों से ईएमआई नहीं चुकाने के लिए पहले तीन महीने की मोहलत दी और बाद में इसे बढ़ाकर 6 महीने कर दिया। लेकिन सबसे बड़ी समस्या मोरेटोरियम के बदले लगने वाले अतिरिक्त चार्ज को लेकर थी। केंद्र की ओर से दी राहत का मतलब ये है कि लोन मोरेटोरियम का लाभ ले रहे लोगों को अब ब्याज पर अतिरिक्त पैसे नहीं देने होंगे। ग्राहकों को अब सिर्फ सामान्य ब्याज देना होगा।


