29/10/2024
आवासीय कॉलोनी में प्रतिदिन आ रहे हाथियों से ग्रामीण दहशत में
हरिद्वार(आरएनएस)। गाडोवाली गांव में आवासीय कॉलोनी में हररोज हाथी घुसकर फसलों को तबाह कर रहे हैं। वहीं, मिस्सरपुर की आवासीय कालोनी से भी हाथी प्रतिदिन गुजर रहे हैं। बीती रात हाथियों ने दोनों कॉलोनियों में जमकर उत्पात मचाया। किसानों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हाथियों के झुंड ने गाडोवाली और मिस्सरपुर कालोनी और आसपास के खेतों में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने गन्ने और धान की फसलों को नष्ट कर दिया। किसानों का कहना है कि इन दिनों मिस्सरपुर, बहादरपुर जट, किशनपुर, गाडोवाली, पंजनहेडी, अजीतपुर, जियापोता, कटारपुर, चांदपुर, रानीमाजरा, बिशनपुर व पुरानी कुंडी में हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। गंगा के उस पार जंगलों से गंगा पार कर हाथी खेतों में घुस कर गन्ने और धान की फसल का नुकसान कर किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं।