आवास योजना में हुए फर्जीवाड़े में कार्रवाई के आदेश

रुड़की।  लक्सर में प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसमें आवास के लिए चिन्हित जमीन बेचने के बाद लाभार्थी को दो किस्तों में सवा लाख का अनुदान दिया गया। शिकायत पर हुई जांच में पुष्टि होने पर एसडीएम ने लाभार्थी और बिना जांच पैसा देने वाले नपा कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वर्ष 2018 में लक्सर के वार्ड नंबर 5 मोहल्ला लक्सरी के व्यक्ति ने अपने खाली प्लॉट पर प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनवाने का आवेदन नगरपालिका लक्सर में दिया था। मंजूरी होने पर पालिका ने उसी साल 20 हजार रुपये की पहली किस्त उसे दे दी, लेकिन आवेदक ने आवास निर्माण शुरू कराने के बजाय प्लॉट रुड़की क्षेत्र की महिला को बेच दिया। प्लॉट बिकने के काफी दिनों बाद पालिका प्रशासन ने पहली किस्त की रकम का उपभोग प्रमाणपत्र लिए बिना उसे एक लाख रुपये की दूसरी किस्त अदा कर दी।