
देहरादून(आरएनएस)। कैनाल रोड पर पुलिस ऑफिसर्स कालोनी के आसपास आवारा कुत्ते आवाजाही के दौरान लोगों पर झपट रहे हैं। शनिवार को शिवालिक अपार्टमेंट के सामने मॉर्निंग वॉक के दौरान एक महिला को आवारा कुत्ते ने घायल कर दिया। नाबार्ड के वरिष्ठ अधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी को एक आवारा कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। यहां स्कूल आने जाने वाले छात्रों के लिए भी आवारा कुत्तों से बड़ा खतरा बना हुआ है। अभिभावकों के लिए डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को पहले भी कई बार इस बारे में अवगत करवाया गया है। लेकिन समस्या हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने नगर आयुक्त गौरव कुमार से मांग की है कि मौके पर पशु चिकित्सा अनुभाग की टीम भेजकर समस्या हल करने को ठोस कदम उठाए जाएं।

