आत्मनिर्भर वार्ड और कूड़े से पार्क का होगा सौंदर्यीकरण
हल्द्वानी। नगर निगम के तल्ली हल्द्वानी मानपुर उत्तर वार्ड 57 को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। वेस्ट टू वंडर पार्क योजना के तहत कूड़े से पार्क का सौंदर्यीकरण होगा। इसे लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की अगुवाई में निगम अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने बताया कि आत्मनिर्भर वार्ड के तहत क्षेत्र से निकलने वाले गीले और सूखे कूड़े का निस्तारण वार्ड में ही किया जाएगा। गीले कूड़े की कंपोस्टिंग कर जैविक खाद तैयार की जाएगी। साथ ही सूखे कूड़े का उचित विधि से निस्तारण होगा। बताया पूर्व में मंडी समिति द्वारा जहां गीले कूड़े का निस्तारण किया जा रहा था उसी स्थान पर निगम व्यवस्था करेगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को एक हफ्ते में इसे लेकर कार्रवाई करने को कहा गया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि वेस्ट टू वंडर पार्क के तहत भोटिया पड़ाव स्थित दो पार्कों को चुना गया है। इसमें प्रयोग की गई प्लास्टिक की बोतलें, चिप्स के पैकेट, पुराने टाइल्स, ईंट आदि के माध्यम से पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इधर, निगम अधिकारियों ने मंडी समिति के व्यावसायिक परिसर का निरीक्षण किया। परिसर में गंदगी मिलने पर सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त सीके भट्ट, गणेश भट्ट, नवल नौटियाल, सुरेश अधिकारी आदि मौजूद रहे।