आश्वासन के बाद करायत का अनशन समाप्त
बागेश्वर। पालड़ीछीना-जैन करास-कनगाड़छीना मोटर मार्ग का निर्माण कार्य की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र फतेह सिंह करायत का अनशन पांचवे दिन समाप्त हो गया है। क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास के आश्वासन के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया है। विधायक ने जूस पिलाकर करायत को आंदोलन से उठाया। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो फिर से आंदोलन शुरू किया जाएगा। मालूम हो कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महेंद्र सिंह करायत के नाम पर बन रही 12 किमी लंबी सडक़ का जैन करास से कनगाड़छीना तक पांच किमी का निर्माण अधर में लटका है। सडक़ नहीं होने का दंश ग्रामीण लंबे समय से झेल रहे हैं। बीमार तथा प्रसव पीडि़ता को लाने में ग्रामीणा खासे परेशान रहते हैं। गांव में युवाओं की संख्या भी लगातार कम होते जा रही है। लंबित सडक़ का निर्माण करने और उसमें डामरीकरण की मांग को लेकर करायत का आमरण अनशन चल रहा था। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास आंदोलनन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अनशन पर बैठे फहेत सिंह को बताया कि सडक़ निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। निर्माण कार्य में जो भी पेंच आ रहे हैं उन्हें दूर किया जा रहा है। एक घंटे की वार्ता के बाद सिंह अनशन से उठ गए। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि करायत, मनोज ओली समेत भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।