आपसी रंजिश में फायर झोंका, केस दर्ज

रुद्रपुर। आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने युवक पर फायर झोंक दिया। इस घटना में युवक बाल-बाल बच गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।
विपिन ठाकुर पुत्र अतर सिंह निवासी आवास विकास किच्छा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते सोमवार रात्रि मनदीप गोराया पुत्र हरदीप सिंह निवासी सामिया लेक सिटी रुद्रपुर अपने साथी के साथ उसके घर आया और घर के बाहर खड़े गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। विपिन के बाहर आने पर उन्होंने विपिन पर फायर झोंक दिया। इसमें विपिन बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। विपिन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version