आपदा रोधी भवन निर्माण की दी जानकारी

रुडकी। सीएसआईआर-सीबीआरआई में आपदा रोधी भवन निर्माण पद्धतियां विषय पर तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन संस्‍थान के निदेशक प्रो. आर प्रदीप कुमार ने दीप जलाकर किया। प्रो. प्रदीप कुमार ने आपदा रोधी भवनों और निर्माण पद्धतियों पर विचार रखते हुए भवनों को आपदा रोधी बनाने की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तरक्की व आम लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए तकनीकी रूप से सक्षम व सारगर्भित आवासों को बनाने की आवश्यकता है। जो अलग-अलग प्रकार की आपदाओं को वहन व उनसे बचाव कर सकें। संरचनाए गुणवत्ता नियंत्रण आदि मानकों का प्रयोग करना जरूरी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम सीएसआईआर के एकीकृत कौशल पहल के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। जिसमें केरल, बिहार, चंडीगढ़, उत्तराखंड के 28 इंजीनियर और छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में केन्‍द्रीय भवन अनुसंधान संस्‍थान के वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार, मुख्य वैज्ञानिक डॉ. अजय चौरसिया, डॉ. हरपाल सिंह, डॉ. अचल मित्‍तल, प्रो. एसके सिंह, डॉ. बीएस रावत, इंजी. आशीष पिप्‍पल, इंजी. इतरत अमीन सिद्दीकी, डॉ. देबदत्‍त घोष आदि संबंधित विषयों पर अपने अपने संभाषण देकर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेंगे। कार्यक्रम समन्‍वयक डॉ. आर धर्मराजू ने सभी प्रशिक्षणार्थियों और गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रो. एसके नेगी, प्रो. एसके सिंह, डॉ. एलपी सिंह, डॉ. बीएस रावत, डॉ. शांतनु सरकार, इंजी.आशीष पिप्‍पल, इंजी. सक्षम भारद्वाज, इंजी. अभिनव त्‍यागी, राजीव बंसल, डॉ. हेमलता आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version