आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों से व्यक्तियों एवं परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानान्तरित किया

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को दिए गए निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों से व्यक्तियों एवं परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानान्तरित किया जा रहा है।  उप जिलाधिकारी चकराता द्वारा अवगत कराया गया कि भारी वर्षा के दृष्टिगत आज तहसील चकराता के ग्राम नराया में आवासीय मकान के आगे की सुरक्षा दीवार में भू-धसाव होने पर 04 परिवारों को पशु चिकित्सालय एवं पंचायत घर में, शिफ्ट किया गया है। इसी प्रकार कालसी के ग्राम पंजिया में प्रभावितों के मकान पर मलबा आने से एक व्यक्ति को उनके भाई के घर शिफ्ट किया गया है। रा0उ0नि0 साहिया के अन्तर्गत बाजार में अमलाव नदी के समीप मकानों में रह रहे परिवारों को अलर्ट कर दिया गया है अमलाव नदी में जलस्तर सामान्य है जल स्तर बढने की स्थिति में उनकी व्यवस्था सनातन धर्म मन्दिर राईका में की गई है।

error: Share this page as it is...!!!!