आप के मुख्यमंत्री दावेदार अजय कोठियाल को आचार संहिता उल्लंघन पर नोटिस जारी

उत्तरकाशी। आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई नेताओं को चुनाव आयोग द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री दावेदार सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल को आचार संहिता उल्लंघन किये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आप नेता का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक व्यक्ति को शॉल प्रदान करते हुए देखे जा रहे हैं।
बता दें कि उत्तरकाशी जनपद की गंगोत्री विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था, अब इसमें आम आदमी पार्टी का नाम भी जुड़ गया है। शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफिसर सीएस चौहान ने आप नेता अजय कोठियाल को नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किए हैं। आरोप है कि कर्नल अजय कोठियाल द्वारा ग्राम थाती में एक व्यक्ति को शॉल प्रदान किया गया। वहीं सोशल मीडिया पर एक अन्य वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कर्नल कोठियाल डुंडा विकासखंड के कुलेथ गांव में बच्चों को खिलौना पिस्तोल बांटते नजर आ रहे हैं। निर्वाचन आयोग का कहना है कि उक्त वीडियो के संबंध में भी कोठियाल को नोटिस जारी किया जाएगा।