आप के बिजली गारंटी अभियान को मिल रहा भरपूर समर्थन, आप ने जिलेवार जारी किए रजिस्ट्रेशन के आंकड़े: आप
अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन पीरशाली ने आप के बिजली गारंटी अभियान के आंकड़े जिलेवार जारी करते हुए बताया पूरे प्रदेश में आप के इस गारंटी अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, बिजली गारंटी योजना बड़ी तेजी से लोगों को लुभा रही है। पूरे प्रदेश में आप कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली गारंटी के बारे में बता रहे हैं, जिसपर लोगों का विश्वास लगातार बढ रहा है और लोग आप कार्यकर्ताओं से मुफ्त बिजली पाने के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि, अरविंद केजरीवाल की घोषणा के बाद 30 दिनों में ही 10 लाख से ज्यादा लोग अपना बिजली गारंटी योजना के तहत अब तक रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और ये ग्राफ लगातार तेजी से बढ रहा है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी कांग्रेस आप के इस गारंटी अभियान से पूरी तरह बौखला गए और बिजली को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। आप उपाध्यक्ष ने कहा, अब जनता समझ चुकी है आप उनके हक की बात कर रही और जनता का हक उनको दिला कर रहेगी इसलिए जनता अपना भरपूर प्यार और समर्थन इस अभियान को दे रही। आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने जिलेवार आंकड़े बताते हुए कहा,उत्तरकाशी में 47030,चमोली में 12870, रुद्रप्रयाग में 15705, टिहरी गढवाल में 34825, देहरादून में 156362, हरिद्वार में 194935, पौड़ी गढवाल में 56815, पिथौरागढ में 11127, बागेश्वर में 13117, अल्मोड़ा में 64377, चंपावत में 14010, नैनीताल में 118590, उधमसिंह नगर में 274317 लोग अब तक बिजली गारंटी अभियान में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और लगातार ये रजिस्ट्रेशन जारी है।
आप उपाध्यक्ष ने बताया,अब तक कुल 10,14,080 लोगों ने मुफ्त बिजली गांरटी योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाया है ,और लगातार लोग अपने रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि, ये जनकल्याणकारी योजना है और ऐसी अन्य कई योजनाएं हैं ,जिनको लेकर आप पार्टी धरातल पर उतरेगी और प्रदेश के विकास के लिए जनता के साथ मिलकर संघर्ष करेगी।