बी०एस०एन०एल० कार्यालय के हल्द्वानी स्थानांतरण के विरोध में आम आदमी पार्टी ने भेजा प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा स्थित बी०एस०एन०एल० कार्यालय के हल्द्वानी स्थानांतरण के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अमित जोशी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन देने आये आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा स्थित बी०एस०एन०एल० कार्यालय के हल्द्वानी स्थानांतरित किये जाने से पहाड़ी क्षेत्र के निवासियों को संचार सम्बंधी कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पहले से ही पहाड़ में संचार व्यवस्थाएं बदहाल है। अब सरकार के इस निर्णय से और दिक्कतें आएंगी। जो कार्य उपभोक्ताओं के अल्मोड़ा स्थित महाप्रबन्धक कार्यालय से होते थे उन सभी कार्यों के लिए उपभोक्ताओं को 100 किलोमीटर दूर हल्द्वानी जाना पड़ेगा। अल्मोड़ा समेत सभी पहाड़ी जिलों के टावर अल्मोड़ा कार्यालय से संचालित किये जाते थे। इनके साथ ही 230 टू जी, 185 थ्री जी और 34 फोर जी टावर का रखरखाव समेत संचालन अल्मोड़ा कार्यालय से किया जाता था। अब क्योंकि संचालन का सारा कार्य अब हल्द्वानी से किया जायेगा, इसमें नेटवर्क में खराबी होने पर लोगों को हल्द्वानी संपर्क करना पड़ेगा। पहले संचार नीतियों के लिए चार पहाड़ी जिलों के लिए अलग से बजट आवंटित किया जाता था पर अब माना जा रहा है कि एक महाप्रबन्धक के अधीन होने पर बजट में भी कटौती सम्भव है। इसके साथ-साथ उक्त निर्णय से बी०एस०एन०एल० अल्मोड़ा के कई कर्मचारियों को भी परेशानियां झेलनी पड़ेगी।
अमित जोशी एवं अन्य आप कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में प्रधानमंत्री से बी०एस०एन०एल० कार्यालय अल्मोड़ा में ही रहने देने की मांग की है और कहा कि आम आदमी पार्टी उक्त प्रकरण का पुरजोर विरोध करेगी। ज्ञापन देने वालों में नन्दन लाल साह, एस आर बेग, प्रकाश चंद्र कांडपाल, आनन्द सिंह बिष्ट, भूपाल सिंह भाकुनी, दीप चंद्र लोहनी, दानिश कुरैशी, विनीत किशोर, नवीन चन्द्र आर्या, फैजल खान शामिल रहे।