आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा तोड़कर महत्वपूर्ण दस्तावेज फाड़े
हल्द्वानी। मंगलपड़ाव क्षेत्र में भवन स्वामी के बेट ने आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा तोड़कर महत्वपूर्ण दस्तावेज फाड़ डाले। आंगनबाड़ी कार्यकत्री की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पर्वतीय मोहल्ला तीन में आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका ने पुलिस को दी तहरीर बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र नवीन जोशी के घर में संचालित किया जा रहा है। बुधवार को उन्होंने फोन से जानकारी दी कि उनके बेटे विष्णु भास्कर जोशी ने आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा तोड़कर सामान क्षतिग्रस्त कर दिया है। मौके पर पहुंचने पर देखा तो सारे जरूरी रजिस्टर फटे मिले। इनमें टीएचआर, कुक्ड फूड, कैश बुक, आय-व्यय, किशोरी पंजिका, उपस्थिति पंजिका, निरिक्षण पंजिका, कुपोषित पंजिका, नन्दा गौरा रजिस्टर, महालक्ष्मी कीट मातृ बंदना रजिस्टर समेत आदि सर्वे के दस्तावेज तहस-नहस कर दिए। इससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।