आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, बेटी-बहू घायल

रुद्रपुर। आकाशीय बिजली गिरने से नदन्ना गांव की महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी पुत्री और भतीजे की बहू गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा है। वहीं, दूसरी घटना में श्रीपुर बिचुवा गांव में एक मंदिर के पास बैठी महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट में तहसीलदार शुभांगिनी ने कहा नदन्ना गांव की नरगेश देवी (40) पत्नी स्व.राजेश सिंह अपनी छोटी पुत्री प्रियांशी राणा और भतीज बहू निशा राणा के साथ रविवार को दियां गांव गई थी। दोपहर बाद वे तीनों वापस घर लौट रहे थे। ऊईन-बनकटिया के पास तेज बारिश होने के साथ आकाशीय बिजली कड़कने लगी। यह देख वह जंगल किनारे एक पेड़ के नीचे रुक गए। इसी दौरान बिजली कड़कने से नरगेश एकाएक नीचे गिर गई। इसके बाद प्रियांशी और निशा भी गिर गए। हल्का होश में आने पर निशा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। सूचना पर तीनों को उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टर ने नरगेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रियांशी और निशा को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। दूसरी घटना श्रीपुर बीचुवा गांव की है। यहां मंदिर के पास बैठी कौशल्या देवी पत्नी शकंर सिंह आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गई। महिला को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। सूचना पर तहसीलदार शुभांगिनी, रजिस्ट्रार कानूनगो नरेंद्र गहतोड़ी पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने शव को मोर्चरी में रखवाकर घायलों से हाल जाना।


Exit mobile version