आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत द्वाराहाट में हुए कार्यक्रम

द्वाराहाट/अल्मोड़ा: आज द्वाराहाट के कुमाऊँ प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव का आगाज हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत जनपद नैनीताल से हुई। आपको बता दें कि इस आगाज की शुरुआत घिंगारीखाल बटालियन ने 24 सितंबर से शुरू की, इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए द्वाराहाट में आज 28 सितंबर को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अमृत महोत्सव में कांगो ब्रिगेड द्वारा की जा रही ट्रेकिंग की जानकारी भी दी गयी। घिंगारीखाल बटालियन कुमाऊँ क्षेत्र के 75 गाँवों में जाएगी, जिन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो गाँवों में जाकर नौजवानों को सेना के बारे में जानकारी तथा भूतपूर्व सैनिकों की सहायता करेगी। इस अमृत महोत्सव में भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी, वीरता पुरस्कार वाले लोगों ने भी भागीदारी की, जिसमें 12 वीर नारियों को पुरस्कृत किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव का नैनीताल से लेकर द्वाराहाट, चौखुटिया, भिकियासैन, सल्ट में भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय छात्र-छात्राओं तथा 77 यूके बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा द्वारा भी प्रतिभाग किया गया जिन्हें कार्यक्रम के अंत में पुरस्कृत भी किया गया।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)


Exit mobile version