आज राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की मौजूदगी में ईवीएम में फीड होंगे बैलेट पेपर

रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए ईवीएम मशीनों के दूसरे चरण का रेडमाइजेशन का काम शनिवार को समाप्त हो जाएगा। साथ ही राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की मौजूदगी में ईवीएम में बैलेट पेपर फीड किए जाएंगे। इसके लिए हैदराबाद से इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) के 27 इंजीनियरों की टीम रुद्रपुर पहुंच चुकी है।
विगत दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की देखरेख में पहले चरण में ईवीएम मशीनों का रेडमाइजेशन किया गया। इसके बाद एक दूसरे चरण का प्रक्रिया शुरू कर दी थी। शनिवार को ईवीएम मशीनों के दूसरे चरण की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इस बीच ईवीएम में बैलेट पेपरों को फीड किया जाएगा। यह फीडिंग राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों के सामने होगी। निर्वाचन कार्यालय की ओर से सभी दलों व प्रत्याशियों को इसकी सूचना दे गई है। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार ईवीएम में बैलेट पेपरों की फीडिंग ईसीआईएल के इंजीनियों की टीम करेगी। हैदराबाद से 23 इंजीनियरों की टीम पहुंच चुकी है। हर विधानसभा क्षेत्र में तीन इंजीनियरों को लगाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार बैलेट पेपरों की फीडिंग के बाद जिन मशीनों का रेडमाइजेशन हो जाएगा। फिर उसे हर विधानसभावार रिटर्निंग ऑफिसर के सुपुर्द किया जाएगा। इसके बाद आरओ अपने विधानसभा क्षेत्र में ले जाएंगे।