आज होगी कैबिनेट बैठक, कई फैसले

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार 25 जून को उत्तराखंड सचिवालय में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है। आज होने वाली कैबिनेट बैठक में रोजगार और पलायन के साथ कोरोना की तीसरी लहर से निटपने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट बैठक में चारधाम यात्रा को लेकर भी मंथन किया जा सकता है। बता दें कि बुधवार को नैनीताल हाईकोर्ट कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों से नाखुश नजर आया था। इसी वजह से कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया था कि कैबिनेट बैठक में सरकार चारधाम यात्रा को स्थगित करने पर विचार करे।


Exit mobile version