आग से बचाने के लिए किसान ने खुद जोत दी फसल

काशीपुर। गर्मी के मौसम में गेहूं की पकी फसल को हाईटेंशन लाइनों से लगने वाली आग से बचाने के लिये किसान ने नया तरीका निकाला है। किसान ने बिजली के तारों के नीचे से 15 फीट तक खुद ही हैरो चलाकर खेत को समतल कर दिया । ऐसे में यदि हाईटेंशन लाइन से चिंगारी निकलती भी है तो वह समतल जमीन पर गिरेगी। जिससे फसल को नुकसान नहीं होगा। गेहूं की फसल अब पूरी तरह से पक चुकी है। पकी फसल में अक्सर आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। इन आग की घटनाओं में सबसे कॉमन कारण खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन होती है। इन लाइनों से होने वाले शार्ट सर्किट से किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल नष्ट हो जाती है। आग की इस घटना से बचने के लिये दोराहा के युवा किसान हरदीप सिंह ने अपने चीमा फार्म के पास खेतों में खुद ही अपनी फसल को 15 -15 फीट तक हैरो से समतल कर दिया है। साथ ही ऊर्जा निगम से झूलते तारों को ठीक करने की मांग की ।