आग से 15 बीघा गन्ना जला

रुड़की। खानपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी बॉबी खेतीबाड़ी का काम करते हैं। वे अपने खेत का अधिकांश गन्ना लक्सर चीनी मिल को बेच चुके हैं। जबकि 15 बीघा गन्ना अभी खेत में बाकी था। इस गन्ने से उन्हें बीज रखकर बाकी चीनी मिल को देना था। रविवार देर शाम किसी ग्रामीण ने उन्हें फोन कर गन्ने के खेत में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही बॉबी अपने परिवार और आसपास के काफी लोगों को साथ लेकर खेत में पहुंचा, लेकिन तब तक आग काफी तेज हो चुकी थी। ग्रामीणों ने आग से आगे की दिशा वाले खेत की जुताई करने के साथ ही मिट्टी आदि डालकर आग पर काबू तो पा लिया, परंतु तब तक बॉबी के खेत में खड़ी गन्ने की फसल आग में जलकर पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थी इसके बाद बॉबी ने खानपुर थाने की गोवर्धनपुर चौकी पहुंचकर अपने खेत से सटे दूसरे खेत के मालिक किसान के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने उस पर अपनी गन्ने की फसल में जान बूझकर आग लगाने का आरोप लगाया। चौकी प्रभारी एसआई नवीन चौहान ने बताया कि तहरीर पर जांच की जा रही है। जिस किसान पर आग लगाने का आरोप है, उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बताया कि मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version