आग लगने से दुकान जलकर राख, दस लाख का हुआ नुकसान

उत्तरकाशी(आरएनएस)। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में गुरुवार देर रात को कोर्ट रोड स्थित एक दुकान में अचानक आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सामान व मशीने जलकर राख हो गईं। वहीं आग से दुकान स्वामी को करीब दस लाख का नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात करीब दो बजे कोर्ट रोड स्थित संजीव नयन बहुगुणा की प्रिंटिंग ऑफसेट की दुकान में आग लग गई। आग से निकले धुंए को देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दुकान स्वामी व फायर पुलिस को दी । जिसके बाद फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। करीब एक घंटे की मशक्त के बाद पुलिस ने आग पर काबू पा सका। लेकिन इससे पूर्व दुकान में रखी ऑफसेट मशीन, स्टाम्प मशीन, लेमिनेशन, सहित शादी के कार्ड, विभिन्न प्रकार के कागज के रिम, कांउटर व अन्य सामाग्री जलकर राख हो गई। इससे दुकान स्वामी को बड़ा नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व उप निरीक्षक दशरथ प्रसाद नौटियाल ने बताया कि आग संभवत: सार्ट सर्किट से लगी है। इससे दुकान स्वामी को करीब दस लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। क्षति का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।


error: Share this page as it is...!!!!